best news portal development company in india

छत्तीसगढ़: जंगल में चल रहा था सर्च ऑपरेशन तभी नक्सलियों ने कर दिए IED धमाके, डीआरजी के दो जवान घायल

सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने किए धमाके

Image Source : FILE PHOTO-PTI
सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने किए धमाके

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने धमाके किए हैं। शुक्रवार को नक्सलियों के ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (IED) धमाके में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के दो जवान घायल हो गए। पुलिस के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

कच्चापाल गांव के पास चल रहा था सर्च ऑपरेशन

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कच्चापाल गांव के पास उस वक्त हुई, जब डीआरजी और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की एक संयुक्त टीम तलाश अभियान पर निकली हुई थी। सर्च अभियान कच्चापाल पुलिस शिविर से शुरू किया गया।

नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट

जब गश्ती दल कच्चापाल के पास एक वन क्षेत्र की घेराबंदी कर रहा था, तभी नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया, जिससे डीआरजी के कांस्टेबल जनक पटेल और घासीराम मांझी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को नारायणपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

कुछ महीनों पहले दो जवान हो गए थे शहीद

बता दें कि इसी साल अक्टूबर, 2024 में नक्सली द्वारा किए गए धमाकों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITP) के दो जवान शहीद हो गए थे। नक्सलियों ने अबूझमाड़ में नक्सल विरोधी तलाशी अभियान से लौट रही टीम पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट किया था। दोनों जवानों की पहचान महाराष्ट्र के सतारा के रहने वाले 36 वर्षीय अमर पंवार और आंध्र प्रदेश के कडप्पा के रहने वाले 36 वर्षीय के राजेश के रूप में हुई थी।

भाषा के इनपुट के साथ

Source link

Bharat News 11
Author: Bharat News 11

Leave a Comment

Read More

[ays_poll id=1]
best news portal development company in india

READ MORE